झुंझुनूं,_विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान शत प्रतिशत कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में जिला स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने जिले के सभी पढ़े लिखे जागरूक मतदाताओं से अपील कर चुके हैं कि वो अपने परिवार को मोबाइल एप्लीकेशंस (ऐप) स्वीप प्रोग्राम के बारे में जानकारी नहीं होने पर उन्हें पूर्ण जानकारी देकर, शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं आमजन को जागरूक कर मतदान करने के लिए निमंत्रण कार्ड, पीले चावल, रंगोली, रैली, शपथ, नारे आदि कार्यकमो के साथ रोज नए-नए अनेक नवाचार किए जा रहे हैं।
उपखंड कार्यालय चिड़ावा में विधानसभा क्षेत्र पिलानी के वे मतदाता जो अन्य जिलों में कार्यरत हैं उनके पोस्टल बैलेट तैयार करवाये जा रहे हैं। शनिवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने चिड़ावा खंड कार्यालय में पहुंचकर किए जा रहे पोस्टल बैलट कार्य का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे कर उपस्थित लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।जिला स्वीप प्रभारी चौधरी मतदान के प्रति मतदाओ को जागरूक करते भी नजर आए। उन्होंने जो शर्ट पहन रखी थी, उस पर मतदाता जागरूकता के संबंध में स्लोगन लगा था, जिस पर लिखा था ‘‘ झुंझुनू ने ठाना है, 100 प्रतिशत मतदान करना है। ‘‘ इस दौरान चिड़ावा उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं पंचायत समिति चिड़ावा के विकास अधिकारी कमलदीप पूनियां , सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह चौधरी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।