तीसरे दिन 307 मतदाताओं ने उत्साह से लिया होम वोटिंग सुविधा का लाभ
नीमकाथाना, चुनाव आयोग द्वारा पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए शुरू की गयी होम वोटिंग सुविधा का लाभ घर बैठे मिलने से वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन उत्साह के साथ लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभा रहे हैं। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, इसे साकार करने एवं समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव की संकल्पना के साथ राजस्थान निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सभी मतदाताओं को मतदान से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना के 115, खेतड़ी के 88, उदयपुरवाटी के 72 एवं श्रीमाधोपुर के 32 मतदाताओं ने घर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया । उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाओं के लिए दी गई होम वोटिंग सुविधा से मतदान करने के बाद मतदाता प्रसन्न नजर आए और होम वोटिंग सुविधा के लिए आभार जताया।