जिले के 1737 मतदान केन्द्रों पर मतदाता डालेंगे अपने मत
झुंझुनूं, जिले में इस बार कुल 18,02,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 9,42,237 पुरूष तथा 8,59,857 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,46,713 मतदाता है, जिनमें 1,28,503 पुरूष तथा 1,18, 210 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार सूरजगढ़ में कुल 2,83,368 मतदाता हैं, जिनमें 1,47,934 पुरूष तथा 1,35,434 महिला मतदाता, झुंझुनू में कुल 2,68,913 मतदाता है, जिनमें 1,40,142 पुरूष तथा 1,28,765 महिला मतदाता, मंडावा में कुल 2,45,633 मतदाता है, जिनमें 1,27,594 पुरूष तथा 1,18,037 महिला मतदाता, नवलगढ़ में कुल 2,78,117 मतदाता है, जिनमें 1,45,260 पुरूष तथा 1,32,854 महिला मतदाता, उदयपुरवाटी कुल 2,56,269 मतदाता है, जिनमें 1,34,699 पुरूष तथा 1,21,569 महिला मतदाता तथा खेतड़ी कुल 2,23,093 मतदाता है, जिनमें 1,18,105 पुरूष तथा 1,04,988 महिला मतदाता शामिल है। जिले में इस बार 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 28,268 सर्विस वोटर्स है। जिले की पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 2,850 मतदाता, सूरजगढ़ में 8,101, झुंझुनू में 3,446, मंडावा में 2,916, नवलगढ़ में 2,501, उदयपुरवाटी में 3,695 तथा खेतडी में 4,759 सर्विस वोटर्स है।
- जिले के 1737 मतदान केन्द्रों पर मतदाता डालेंगे अपने मत आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले के मतदाता 1737 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 235 मतदान केन्द्र बनाए गए है। वहीं सूरजगढ़ क्षेत्र में 289 मतदान केन्द्र, झुंझुनू में 249 मतदान केन्द्र, मण्डावा में 256 मतदान केन्द्र, नवलगढ़ में 260 मतदान केन्द्र, उदयपुरवाटी में 232 मतदान केन्द्र, खेतड़ी में 209 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसके अतिरिक्त पिलानी में 2, सूरजगढ़ में 4 तथा झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 1 सहायक मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं।