चूरू, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत शनिवार को हुए मतदान के दौरान जिलेभर में मतदाताओं में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। सवेरे जल्दी ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लगने लगी और दिन चढ़ने के साथ ही मतदान परवान पर चढ़ता दिखाई दिया।
जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1568 मतदान केन्द्रों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 70.22 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक जिले के सादुलपुर में 72.89 प्रतिशत, तारानगर में 76.5 प्रतिशत, सरदारशहर में 71.74 प्रतिशत, चूरू में 69.53 प्रतिशत, रतनगढ़ में 66.56 प्रतिशत एवं सुजानगढ़ में 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दिनभर जिला कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर जिले भर की मतदान प्रक्रिया की माॅनीटरिंग सुनिश्चित की। उन्होंने जिले के सभी मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं के बारे में लगातार फीडबैक लिया और संपूर्ण प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी।
पर्यवेक्षकों ने लिया निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में चूरू एवं सरदारशहर के लिए नियुक्त साामान्य पर्यवेक्षक अश्विनी कुमार यादव ने चूरू एवं सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक यादव ने चूरू के इंद्रमणि पार्क स्थित महिला बूथ, जैन श्वेतांबर स्कूल, नेहरू युवा केंद्र बूथ, गाजसर, घंटेल, रिबिया, महरावणसर, सोमासी, खंडवा पट्टा, सरदारशहर की सवाई बड़ी, उडसर, मेलूसर तथा शहर के माॅडल बूथ का निरीक्षण कर निष्पक्ष, प्रलोभनमुक्त एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को निर्देश दिए।
तारानगर एवं सादुलपुर के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक एस कृष्ण चैतन्य ने सादुलपुर के लसेड़ी, सुरतपुरा, गुगलवा, न्यांगल छोटी व न्यांगल बड़ी, राजगढ़ शहर तथा तारानगर के चलकोई, धीरवास, बांय, साहवा, रालपुरा, सात्यूं, बिरमी खालसा, बिरमी पट्टा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इसी क्रम में व्यय पर्यवेक्षक श्री हरिशंकर पी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारानगर व शारदा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तारानगर एवं जिगसाना ताल के बूथों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपने अपन क्षेत्रों में रहकर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया।
संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने मतदाताओं से लिया फीडबैक
इस दौरान संभागीय आयुक्त डाॅ मोहनलाल यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने जिले के सालासर सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया तथा मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी बातचीत की और मतदान प्रक्रिया के संबंध में फीडबैक लिया।
दिव्यांगों ने व्हीलचेयर के उपयोग से किया मतदान
तारानगर विधानसभा क्षेत्र के मोरथल गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने व्हीलचेयर से मतदान करते हुए लोकतंत्रा में अपनी भागीदारी निभाई। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता मुबारिक सहित दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में 10 से अधिक दिव्यांग मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। मतदान के दौरान सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्वयंसेवक लगाए गए। वहीं मतदान केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।