झुंझुनूताजा खबर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण

लोगों से मतदान करने की अपील और मतदान कर्मियों को सुगमता से मतदान करवाने के दिए निर्देश

झुंझुनूं, जिले की सात विधानसभा सीटों पर शनिवार को विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। सुबह से ही जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई मतदान केन्द्रों के निरीक्षण करने के साथ ही फिल्ड विजिट पर रहे। उन्होंने झुंझुनू, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, सूरजगढ़, पिलानी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां पर मतदान कार्य में लगे कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जगह जगह रूक कर लोगों को मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे मतदान में सहयोग करें, ऎसी किसी गतिविधि में भाग नहीं ले जो चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने झुंझुनूं शहर, डूण्डलोद, नवलगढ़, ढाका की ढाणी, झाझड, गोठडा, धोलाखेडा, परसरामपुरा, छापोली, जहाज, गुढ़ा, किशोरपुरा, सूरजगढ़, बख्तावरपुरा में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इन जगहों पर जिला कलक्टर ने मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त आमजन के पास जाकर उनसे संवाद किया। बख्तावरपुरा में लोगों ने जिला प्रशासन की ओर से मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को धन्यवाद दिया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कही जगहों पर वाहन जप्ती करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सूरजगढ़ में बिना नंबर के वाहन को तथा परसरामपुरा में मतदान केन्द्र के नजदीक वाहन में प्रचार सामग्री पाए जाने पर वाहन जप्ती के निर्देश दिए। स्काउट सीओ महेश कालावत ने बताया कि शनिवार को विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले में कुल 7708 स्काउट गाईड तैनात थे, जिन्होंने मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मित्र, वोट मित्र और वॉलिटियर्स के रूप में अपनी सेवाएें दी।

Related Articles

Back to top button