सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान शनिवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं। जिले में औसत 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। मतदान में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र अव्वल रहा जहां सबसे ज्यादा मतदान 76.47 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 69.58 रहा। प्रातः 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे लगने लगी थी। धीमी गति से शुरू हुआ मतदान दिन चढने के साथ बढने लगा। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिले के समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने चुनाव कार्यों में नियोजित अधिकारियों, कार्मिकों, मतदान कर्मियों को भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर को मतगणना की जावेगी। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा दिये गये सहयोग के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया है।