चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के शास्त्री मार्केट में शनिवार देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से मोबाइल शॉप में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा करीब 40 लाख रुपए का सामान जल गया। आग की लपटे देखकर मौके पर लोगों की भीड़ हो गई। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना के हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार सिहाग पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मौजूद लोगों से जानकारी मिली कि यह दुकान नईम नाम के युवक की है। उसके परिवार में शादी होने के कारण दुकान शनिवार को बंद थी। रात करीब नौ बजे आग से धुआं निकलता देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। आग लगने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।नईम ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे मोबाइल फोन, रिचार्ज, लैपटॉप, डीटीएच मशीनें और मोबाइल एसेसरीज का सामान जल गया। जले गए सामान की कीमत 40 लाख रुपए थी। आग लगने के बाद दुकान के सामने लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर देर रात भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित युवक से घटना की जानकारी ली।