अग्रसेन भवन में हुई भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय बैठक
उदयपुरवाटी, कस्बे की बस स्टेंड स्थित अग्रसेन भवन में भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय बैठक जिला समिति सदस्य डॉ. राकेश कुमार सैनी वैद्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य वक्ता किसान संघ के सीकर संभाग के संगठन मंत्री नीरज कुमार थे। मुख्य अतिथि कृषि विभाग के सह निदेशक दुर्गाप्रसाद रहे। बैठक में किसान मजदूरों को हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। संगठन के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगो को पहुंचाने के लिए सर्व सम्मति से आवाज उठाने का प्रस्ताव लिया। नीरज कुमार ने बताया कि भारतीय किसान संघ ऐसे किसी भी आंदोलन का समर्थन नहीं करता। जिसमे देश और देश के किसान का अहित होता हो। जिसमें किसान के नाम पर केवल राजनीति होती हो। मुख्य अतिथि ने राज किसान सेवा पोर्टल और किसान एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतो को दूर करने के उपाय बताए। राकेश सैनी ने कहा कि किसानों का एक मात्र ऐसा संगठन है। जो किसानों के लिए हमेशा तैयार रहता है। किसानों के हित में हमेशा तत्पर रहता है। इस दौरान रामलाल सैनी बागोरा, रवि बागोरा, नंदलाल सैनी, हरिसिंह चौधरी इंद्रपुरा, शीशपाल, प्यारेलाल ओलखा, शैतान सैनी, राजेंद्र सैनी सहित मौजूद थे।