मतगणना के दिन कार्मिकों का रेंडमाइजेशन सवेरे 5 बजे, टेबल एवं कमरा संख्या तय, व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश
चूरू, विधानसभा आम चुनाव -2023 के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में 3 दिसंबर को सवेरे 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि मतगणना हेतु संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक टेबल आरओ के लिए, 14-14 टेबल ईवीएम, 5-5 टेबल पोस्टल बैलेट मतों की गणना के लिए लगाई गई हैं। सादुलपुर की गणना कुल 19 राउंड, तारानगर की 19 राउंड, सरदारशहर की 22 राउंड, चूरू की 17 राउंड, रतनगढ़ की 18 राउंड तथा सुजानगढ़ की गणना 20 राउंड में पूरी होगी।
गौतम ने बताया कि मतगणना कार्य में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में 3 दिसंबर को सवेरे 5 बजे राजकीय लोहिया महाविद्यालय के एनआईसी कक्ष में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं को महाविद्यालय के पूर्वी दिशा (सनसिटी होटल की तरफ वाली गली महाविद्यालय छात्रावास की तरफ स्थित सीढ़ियों वाले गेट से) स्थित गेट, मतगणना कार्य के लिए नियुक्त समस्त कार्मिक व मीडियाकर्मी महाविद्यालय के भवन की पश्चिमी दिशा के गेट (अन्नपूर्णा होटल के पास कॉर्नर वाली गली में) से तथा समस्त पर्यवेक्षक व जिले के समस्त उच्चाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। अभ्यर्थियों के गणन अभिकर्ता नियुक्त करने की कार्यवाही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संपन्न की जाएगी।