जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू राजेंद्र प्रसाद गोयल ने शाम को चिड़ावा पहुंचकर थाने का जायजा लिया तथा सीएलजी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चिड़ावा में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाये व रात को पुलिस गश्त मुस्तैदी से लगाई जाये। बाइक पर तीन सवारी मिलने पर उसका चालान करें। व्यापारी जो रोड के ऊपर सामान लगाते हैं उनको हटवाएं। इस अवसर पर डीवाईएसपी प्रताप मल केडिया, सी आई रामप्रताप सारण उपस्थित थे। इससे पहले चिड़ावा के गणमान्य लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। मीटिंग में सीएलजी के सदस्य गणो ने भाग लिया।