सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] देश का 72वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के आरकेजेके बरासिया महाविद्यालय में एसडीएम सुमन चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सामुहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सुमन चौधरी, विकास अधिकारी रामनिवास थे जबकि अध्यक्षता प्रिंसीपल डॉ. रवि शर्मा ने की। एसडीएम सुमन देवी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कस्बे के टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी, पालीराम बृजलाल सी.सै. स्कूल, राबाउमा स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपखंड के 85 अधिकारियों, कर्मचारियों व टॉपर बच्चों का सम्मान किया गया। वहीं नगरपालिका में चंयरमैन सुरेन्द्र चेतीवाल, पंचायत समिति परिसर में प्रधान सुभाष पुनियां, पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने शहीद राजकुमार कुमावत स्मारक पर कजोड़मल कुमावत, पिलोद के वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल में प्रिंसीपल दामोदर शास्त्री, कासनी के राउमावि में सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ने शहीद सतीश खांडा की प्रतिमा पर शहीद विरांगना ने ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस मनाया। सांसद आवास से शुरू कर शहीद राजकुमार कुमावत स्मारक स्थल होते हुए बुहाना तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ भाग लिया। सांसद संतोष अहलावत, विस्तारक कृष्ण भाकर व भाजपा नेता सुरेन्द्र अहलावत ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।