झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिमला क्षेत्र में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

शिमला[अनिल शर्मा ] राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय शिमला मे 72 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विश्वेश्वर लाल ने की। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विश्वेश्वर लाल व मुख्य अतिथि सज्जन सिहं यादव पूर्व बीईओ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। स्वागत भाषण राजेन्द्र प्रसाद व्याख्याता ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार व्याख्याता ने किया। इस अवसर पर रामानन्द शर्मा सम्पादक आइना ए शेखावाटी ने शेखावाटी के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार, लेखक स्व टी सी प्रकाश की स्मृति मे बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि सुरजसिहं सुबेदार, सन्तकुमार, छाजूराम यादव, शिवताज सिहं पूर्व सरपंच थे। इसी प्रकार राजकीय महादेवी खेडवाल बालिका माध्यमिक विधालय शिमला मे ध्वजारोहण प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद जांगिड ने किया। मुख्य अतिथि रामनिवास यादव डेलीगेट थे। बनवारीलाल पंच व रामचन्द्र मेघवाल थे। विधालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर रामानन्द शर्मा सम्पादक आइना ए शेखावाटी ने शेखावाटी के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार, लेखक स्व टी सी प्रकाश की स्मृति मे बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा मे अशोक कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीताराम रामनिवास गोयल फाउण्डेशन टीबाबसई मे गोविन्दराम गुप्ता ने ध्वजारोहण किया तथा इसके बाद श्याम मन्दिर टीबाबसई मे भण्डारा भी किया गया। रा उ मा वि टीबाबसई मे महेश कौशिक ने, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रवां मे पूनम बोछवाल ने, कैरियर एकेडमी टीबाबसई मे उम्मेद मान ने, बालाजी धाम पर सुदेश यादव ने, कूलदीपक महाविद्यालय शिमला मे निदेशक भूपसिहं यादव ने, अटल सेवा केन्द्र शिमला पर समाजसेवी बजरंगलाल बबलू ने, उप डाकघर पर अनराज सैनी ने, रा उ मा वि पचेरी खुर्द मे प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश शर्मा ने, अटल सेवा केन्द्र दूधवा पर सरपंच सत्यवीर गुर्जर ने, अटल सेवा केन्द्र रवाँ पर सरपंच रेखा जेवरिया ने, अटल सेवा केन्द्र मान्दरी पर सरपंच गाडाराम गुर्जर ने, राईम किडस स्कूल मे निदेशक नवीन यादव ने, लीटील फलॉवर इंगलिश स्कूल मे निदेशक सज्जन सिहं यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसी क्रम मे रा उ मा वि मान्दरी, दूधवा, ठाठवाडी मे भी ध्वजारोहण करने के समाचार मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button