चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद तीन दिसंबर को चूरू के लोहिया कॉलेज में मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई। विधानसभा चुनाव 2023 में चूरू जिले के रिजल्ट पर नजर डालें तो यहां जिले के 7988 मतदाताओं को 56 में से एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया। इसका मतलब है कि 7988 ऐसे मतदाता रहे। जिनके द्वारा नोटा बटन का प्रयोग किया गया। जिले की रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1926 व्यक्तियों ने नोटा का बटन दबाकर अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को नकार दिया है। इसके अलावा सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 860 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 867 मतदाताओं, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 1401 मतदाताओं, चूरू विधानसभा क्षेत्र में भी 1151 मतदाताओं को 14 उम्मीदवारों में से एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया। सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1788 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया। चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में से अगर मतदाता किसी को भी पसंद नहीं करता है। तब वह नोटा का बटन दबाकर अपनी पसंद जाहिर कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2013 में मतदाताओं को नोटा का विकल्प देने का निर्णय किया था।