झुंझुनू, आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ से शुक्रवार को सुबह झुंझुनूं योगा टीम को संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने चतुर्थ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आशीर्वाद देकर हनुमानगढ़ के लिए रवाना किया। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह के नेतृत्व में झुंझुनूं योगा टीम हनुमानगढ़ के एसकेडी विश्वविद्यालय में आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग 8 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे होगा।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 10 दिसंबर को सांय 4:00 बजे होगा। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टीम में होगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि जिला झुंझुनूं से जज व रैफरी पैनल में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी, डॉ. प्रीतम सिंह व नेकीराम धूपिया को शामिल किया गया है। सुदेश खरड़िया को टीम मैनेजर व महिला कोच बनाया गया है। राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले योगा खिलाड़ियों ने पहले जिला पर आयोजित प्रतियोगिता में जीत दर्ज की थी। जिला झुंझुनूं की योगासन टीम में विशाल बेरला, संदीप कुमार, पवन बेरला, मोहित, खुशी वर्मा, तन्नु, टीना, प्रियांशु, हैप्पी, विवेक, हिमांशु, प्रियंका आदि का राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन हुआ है।