चूरू, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर के निर्देशानुसार सीएमडीई प्रभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ अध्यक्षता में हुआ।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए डाइट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि हम सभी को आगामी समय में स्कूली शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन का सूत्रधार बनने की दिशा में काम करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अशोक पारीक ने सभी को सीखे गए ज्ञान को धरातल पर लागू करने पर बल दिया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में राज्य संदर्भ व्यक्ति सुनील शर्मा और सचिन कुमार ने एसबीए की आवश्यकता, महत्त्व, आकलन के उपकरण और तकनीक, ब्लूम टैक्सोनॉमी, आईसीटी का अपयोग आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रभागाध्यक्ष कुसुम शेखावत और प्रभारी बजरंग मीना ने प्रशिक्षण कायोर्ं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर संभागी के तौर पर सभी ब्लॉक से चार-चार संभागी उपस्थित थे। ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति के तौर पर चेतन गौड़, विजय कुमार, विजेंद्र कुमार, प्रदीप अत्रि आदि ने विचार व्यक्त किए।