चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन की भी समुचित सहभागिता रहनी चाहिए ताकि योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो और लोगों को अधिकतम लाभ मिले। जिला कलक्टर मंगलवार को डीओआईटी वीसी कक्ष में अधिकारियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में यात्रा का समुचित स्वागत हो तथा इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। क्विज, ऑनलाइन क्विज, पंजीकरण, पुरस्कार आदि पर चर्चा करते हुए सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन सुनिश्चित करें और किसी प्रकार की शिथिलता नहीं रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें और यह देखें कि यात्रा के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों का भरपूर लाभ आमजन को मिले। उन्होंने योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए और कहा कि जितने ज्यादा लोगों तक हम स्कीम की जानकारी पहुंचा पाएंगे, उतने ही अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित होंगे।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, संयुक्त निदेशक (आईटी) मनोज गरवा, डीएसओ सुरेंद्र महला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, अधीक्षण अभियंता (जलदाय) रमेश कुमार राठी, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया, राजीविका डीपीएम दुर्गादेवी आदि मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्य सचिव ऊर्षा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के बेहतरीन संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वीसी में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एडीएम लोकेश गौतम, एसीईओ सक्षम गोयल सहित अधिकारियों ने शिरकत की।