झुंझनू जिले के खुडानिया गांव का शुभम जांगिड़ निकला गैंग का मुख्य सरगना
पुलिस थाना चिड़ावा एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई
झुंझुनू, नकली नोट छापने वाली गैंग के खिलाफ पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनू को संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें नकली नोट छापने वाली गैंग के मुख्य सरगना शुभम जांगिड़ सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। चिड़ावा पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित से जब गहन पूछताछ की गई तो जो जानकारी सामने आई पुलिस ने उससे कड़ी से कड़ी जोड़कर इस संपूर्ण गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। आपको बता दे की अमित पुत्र हवा सिंह निवासी कुलड़ियों का बास थाना पिलानी को 22 नकली कूटरचित 500 -500 के नोटों के साथ चिड़ावा से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित से नकली नोटों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई जिस पर कई राज खुलकर सामने आए और पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को जयपुर से दस्तयाब किया जाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गैंग के मुख्य सरगना शुभम जांगिड़ ने खुशी होटल चिड़ावा में किराए का रूम लेकर गैंग को प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट 100, 200 व 500 के छापना सिखाया। आरोपी अमित को बाजार में नोट चलाने के लिए दिए गए। गैंग की अन्य दो आरोपी सुरेंद्र कुमार व हिमांशु सोलंकी को मुख्य सरगना द्वारा पूरी ट्रेनिंग दी जाकर जयपुर में भेजा गया। जहां पर आरोपियों ने अलग-अलग किराए पर होटल में रूम लेकर नकली नोट छापे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से छापे गए नकली नोट व नकली नोट छापने हेतु काम में ली जाने वाली सामग्री बरामद करना अभी बाकी है। पुलिस जहां अमित को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं अब सरगना शुभम जांगिड़ निवासी खुडानिया थाना मंड्रेला, सुरेंद्र कुमार निवासी जोधपुर, हिमांशु सोलंकी निवासी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू