जेडीजे ज्वेलर्स फायरिंग का एक और आरोपी पटना से गिरफ्तार
मास्टरमाइंड गैंगस्टर वीरेंद्र दान चारण पुलिस के लिए अभी भी बना चुनौती
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी के बाद गैंगस्टर वीरेन्द्र चारण के इशारे पर 26 अप्रैल को हुई फायरिंग के मामले में सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक और युवक को पटना बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सीआई मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि मामले में अब तक आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेंद्रसिंह राजपूत (27) पुत्र भागूसिंह निवासी लोढ़सर को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लाया गया है। गिरफ्तार युवक घटना से एक दिन पहले गिरफ्तार आरोपी गोपालसिंह व तेजाराम के साथ हथियार लेकर ज्वैलर पर फायरिंग करने के लिए पहुंचा था, लेकिन दुकान बंद हो जाने के कारण वारदात को अंजाम नहीं दे पाया। घटना के दिन वह नहीं आ पाया और फायरिंग के बाद वह फरार हो गया। फरारी के दौरान वह दिल्ली सहित कई जगह गया। आरोपी नरेन्द्र सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया। गिरफ्तार युवक पर पहले अवैध शराब का एक मामला दर्ज है। मामले में अभी तक आठ लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद भी मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर वीरेंद्र चारण पुलिस की पकड़ से बाहर है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट