अब लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हुआ चर्चा का दौर
झुंझुनू, भाजपा ने तीन राज्यों में उत्साहित करने वाली विजय हासिल की है। तीनों प्रदेशों में ही केंद्र के द्वारा ही मुख्यमंत्री को नियुक्त कर दिया गया है। यह सारी प्रक्रिया भी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए ही पूरी की गई है। लिहाजा जैसे ही प्रदेश के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई। उसके साथ ही अब प्रदेश के साथ शेखावाटी क्षेत्र में भी यह चर्चा चल पड़ी है कि किस लोकसभा क्षेत्र से कौन सा उम्मीदवार निकलकर सामने आएगा। शेखावाटी क्षेत्र में बात झुंझुनू जिले की करें तो यहां से भाजपा की टिकट के दावेदार सोशल मीडिया पर स्वत ही प्रगट होने लगे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में इस बार भी मिशन 25 को ध्यान में रखते हुए ही टिकटो का वितरण करेगी। पूर्व में लोकसभा चुनाव में विजयी रही संतोष अहलावत का चेहरा बदल दिया गया और अगले चुनाव में तत्कालीन समय में मंडावा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेंद्र कुमार को मैदान में उतरा गया और भारतीय जनता पार्टी ने विजय भी हासिल की। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में वर्तमान सांसद नरेंद्र कुमार को विधायक रीटा चौधरी ने जबरदस्त पटकनी दी है जिसके चलते एक बार फिर से भाजपा के लिए किसी नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। वही आपको बता देना चाहेंगे कि इस विधानसभा चुनाव से पहले सांगलिया धूणी और उनके पीठाधीश्वर ओम दास महाराज काफी चर्चा में रहे थे और प्रतिष्ठित राजनेताओ ने सांगलिया धूणी पर पहुंचकर शीश नवाया था।
वही नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन विधायक डॉ राजकुमार शर्मा की भी नींद उड़ी हुई थी कि कहीं भाजपा ओम दास महाराज को ही उनके सामने प्रत्याशी न उतार दे लेकिन ऐसा तो नहीं हुआ और ओम दास महाराज ने चुनाव लड़ने के लिए उस समय तो मना कर दिया। लेकिन अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से सांगलिया धूणी के महाराज ओम दास महाराज को भी भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है क्योंकि मुख्यमंत्री के लिए बाबा बालक नाथ का नाम काफी लंबे समय तक चला था और लोगों में उनके नाम को लेकर उत्साह था तो ऐसी स्थिति में इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कुछ बाबाओ को उतार कर जनता की यह अपेक्षा को कुछ पूरा करना चाहेगी। हालांकि बाबाओ की कोई जाति तो नहीं होती है वह सर्व समाज के पूजनीय होते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी राजनीतिक रूप से यह महत्व रखता है जिसके चलते भाजपा उनको झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतरने पर विचार कर सकती है। वही झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के लिए एक दूसरा जाट जाति से बड़ा चेहरा है जिसको लेकर अभी तक कोई कयास तो सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार वर्तमान में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ को इस बार झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा मैदान में उतर सकती है यदि सुरेश धनखड़ को यहां से प्रत्याशी बनाया जाता है तो जाट वोट बैंक को साधने की तरफ एक बड़ा कदम साबित हो सकता है क्योंकि इससे पूर्व के दो चुनाव में जिन प्रत्याशियों को उतारा गया था वह भी जाट जाति से ही आते थे और विजयी भी हुए थे। तो ऐसी स्थिति में सुदेश धनखड़ को भी यहां से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से यह दो उम्मीदवार ही सशक्त निकलकर सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी समय शेष है तो सोशल मीडिया पर आपको आए दिन नए-नए स्वय घोषित उम्मीदवार भी देखने को मिलेंगे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू