ताजा खबरसीकर

गिरते हुए भू—जल स्तर को रोकना कार्यशाला मुख्य उदेश्य – सीईओं गढ़वाल

अटल भू—जल योजना की कार्यशाला आयोजित

सीकर, अटल भू—जल योजना के अन्तर्गत सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को जिला परिषद सभागार सीकर में किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल ने बताया कि अटल भू—जल योजना के अन्तर्गत सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा द्वारा कार्यशाला आयोजित कर विभागवार कार्यों का क्रियान्वयन किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जल की किल्लत है, जिले में जल स्तर को बढावा देने व जल संरक्षण की महति भूमिका को समझते हुए किसानों व आमजन को जागरूक करना इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य है।

इस दौरान उप निदेशक राजेन्द्र राणा ने कहा कि अटल भू—जल योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का मुख्य उदेश्य गिरते हुए जल स्तर को रोकना है, जो पानी हम जमीन से निकाले जा रहे है और पिछले 50 सालों में हमने इतना पानी निकाल लिया है कि वाटर लेवल बहुत ही निम्न स्तर पर चला गया है। योजना के माध्यम से हम सभी मिलकर जन सहभागिता के द्वारा गिरते हुए भू—जल स्तर को रोकने के कार्यो के संबंध में किसानों व आमजन को जागरूक करने के लिए जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

कार्यशाला में प्रभारी भू जल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, अटल भू जल योजना के सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों पंचायत समिति अजीतगढ़, नीमकाथाना, पाटन के अधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button