ताजा खबरनीमकाथाना

महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के मंगल गीत गाकर लगाई बूटियां

उदयपुरवाटी सहित अन्य राज्यों में भी सजाई जा रही है मां की चुनरियां

उदयपुरवाटी. कस्बे में मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर लगभग ढाई किलोमीटर पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं के हाथों में पकड़ी हुई सकराय धाम मां शाकंभरी में विराजमान मां रुद्राणी एवं ब्राह्मणी को अर्पित की जाने वाली चुनरी को घर-घर महिलाएं चुनरी के बूंटी लगाकर सजा रही हैं। इस दौरान महिलाएं चुनरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर बूंटिंयां लगा रही है। आपको ज्ञात रहे कि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में माता की प्राक्ट्य दिवस पर श्रद्धालुओं द्वारा लगभग ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। इस दौरान मनफूली देवी, सुमन योगी, रंजना योगी, पूजा योगी, प्रियंका योगी, शारदा, श्रवणी, सरोज, सुमित्रा, संतोष, संजू, माया सहित महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button