चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले में 6 लाख 90 हजार से अधिक के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड’

5 लाख तक का मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा

झुंझुनूं, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के तहत चयनित पिछड़े परिवारोें के आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत वर्ष 2011 के पात्र परिवारो के सदस्यों का आयुष्मान भारत इ-केवाईसी पहचान कार्य किया जा रहा है। जिसमें जिले में 6 लाख 94 हजार 483 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है जिसमें से अब तक करीब 3 लाख 17 हजार 143 कार्ड बनाये जा चुके हैं जल्द ही शेष रहे लाभार्थियों का ई-केवाईसी करके उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सके।

आसान है ई-केवाईसी की प्रक्रिया
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि आयुष्मान भारत ने बताया कि पहले गूगल प्ले स्टोर से पीएमजेएवाय एप डाउनलोड करना होगा। फिर पीएमजेएवाय एप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं या आशा, एएनएम एवं सीएचओ द्वारा पोर्टल या एप पर लाॅगिन करके अपने आधार कार्ड को सत्यापित करके ई-केवाईसी कार्य किया जा सकता है। जिसमें सत्यापन के बाद ऑनलाइन कार्ड ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है। यह कार्ड लाभार्थी को राजकीय एवं निजी अस्पताल में निःषुल्क इलाज लेने में सहायता करेगा।

सीएमएचओ ने की अपील
सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डाँगी ने आमजन से शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करते हुए बताया कि ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में गैर संचारी रोगों की जांच, टीबी की स्क्रीनिंग सहित कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए के लिए प्रेरित करने के साथ योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जारी है, 19 दिसम्बर को आयोजित शिविर में 6 हजार 720 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। आमजन शिविरों में आधार कार्ड जन आधार कार्ड, आधार और मोबाइल साथ लेकर जाएं जिससे उनका हेल्थ कार्ड शिविर में बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा ई केवाईसी आयुष्मान ऐप द्वारा लाभार्थी मोड़ से की जाए।

आयुष्मान कार्ड के लाभ
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। जो लोगों को बिना किसी परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं प्रदान करना है आप स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं। इसीलिए अगर आप इसके पात्र हैं और अबतक नहीं बनवाया ये कार्ड तो जल्द ही बनवाएं ये कार्ड।

Related Articles

Back to top button