झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के छठे दिन प्रथम सत्र में ‘‘स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. नारायण दास (फिजिशियन), ढूकिया अस्पताल, झुन्झुनूं ने एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं को खून की कमी से होने वाले रोग, एनीमिया और पौष्टिक खान-पान के विषय में बताया। डॉ. नारायण दास के निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मचारी कविता शर्मा (जी.एन.एम.) ने रक्तचाप, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप आदि का परीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। शिविर के द्वितीय सत्र में ‘‘शिक्षा नीति – 2020’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर अंकित पुत्री रामनिवास तथा द्वितीय स्थान पर आकांक्षा पुत्री जितेंद्र कुमार ने प्राप्त किया। विजेता रहने वाली होनहार स्वयंसेविकाओं को भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने सम्मानित किया और कहा कि पहला सुख निरोगी काया है, जिसके लिए हमें समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहना चाहिए ताकि समय पर हम अपने स्वास्थ्य में आवश्यक सुधार कर सके एवं मोटा अनाज खाना चाहिए। इस अवसर पर संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, महाविद्यालय प्राचार्या पिंकेश एन.एस.एस. प्रभारी अंजू सैनी, मधु कुल्हरी एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button