पीएमओ डॉ. सोनी ने कहा सारे इंतजाम
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] नए वेरिएंट जेएन की आहट के मद्देनजर शनिवार को सुजानगढ़ के बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया गया। कार्यवाहक पीएमओ डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट चलाकर देखा गया। जो पूरी तरह सही पाया गया। साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चेक किए गए। ऑक्सीजन के सिलेंडर, रेगुलेटर भी ठीक मिले। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में सभी तरह की दवाएं उपलब्ध है। वहीं करना की टेस्टिंग आरटीपीसीआर के बारे में डॉक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि सभी संदिग्ध मरीजों की पहचान कर जांच करवाएं। नर्सिंग स्टाफ सहित समस्त टीम को तैयार रहने लिए कहा गया। डॉ. सोनी ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट जेएन पहले के जितना मारक नहीं है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सभी इंतजाम करने जरूरी है। क्योंकि कोरोना कमजोर इम्यूनिटी और पहले से अंदर पनपे रोगों वाले मरीजों के लिए घातक हो सकता है।