रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 37 वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के पांचवे दिन यंग स्टार क्लब रतनगढ़ और झुंझुनूं ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि सुबह पहला मैच राजगढ़ एकेडमी और यंग स्टार रतनगढ़ के मध्य हुआ जिसमें यंग स्टार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए राजगढ़ ने अरविंद के 39 रनों की मदद से 117 रन का स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में यंग स्टार क्लब ने प्रिंस सोनी के नाबाद 46 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया । यंग स्टार के प्रिंस सोनी को 46 रन बनाने और तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया । दूसरा मैच झुंझुनूं और सिटी चैंप्स क्लब रतनगढ़ के मध्य हुआ । सिटी चैंप्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए झुझनूं ने पृथ्वी जांगिड़ के नाबाद अर्धशतक की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 161 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में सीटी चैंप्स फरदीन जावेद के 66 रनों की शानदार पारी के बावजूद मात्र 2 रन से मैच हार गई । झुंझुनूं के महेश सिंह को 33 रन बनाने और 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । मैच के अंपायर रणजीत सैनी (जयपुर), राजकुमार वर्मा (पिलानी) और स्कोरर दीपक स्वामी (चूरू) थे । शनिवार को पहला सेमी फाइनल मैच झुंझुनूं और यंग स्टार क्लब रतनगढ़ तथा दूसरा मैच चूरू एकेडमी और विक्टोरिया क्लब रतनगढ़ के मध्य खेला जाएगा ।