विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह महिलाओं द्वारा बूंटी लगाकर सजाई जा रही है माता की चुनरी
उदयपुरवाटी. शहर में शाकंभरी माता के प्राकट्य दिवस पर माता को अर्पित की जाने वाली चुनरी के महिलाएं श्रद्धा के साथ मंगल गीत गाते बूंटी लगा रही हैं। पालिका कस्बे में बगीची स्थित राजेंद्र प्रसाद सैनी के आवास पर दर्जनों महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए शाकंभरी माता की चुनरी के बूंटी लगाकर तैयार कर रही है। क्षेत्र में जगह-जगह महिलाओं के द्वारा शाकंभरी माता की चुनरी को गोटा एवं सुनहरी बूटियां लगाकर सजा रही है। शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाकंभरी माता के प्राकट्य दिवस जो कि इस बार 25 जनवरी 2024 के उपलक्ष में जमाई स्थित गणपति मैरिज गार्डन उदयपुरवाटी से लगभग 20 किलोमीटर माता के श्रद्धालु पैदल चलकर अपने हाथों में चुनरी को समाए हुए सकराय धाम शाकंभरी पहुंचकर सांय को होने वाली महा आरती के दौरान मंदिर में विराजमान ब्राह्मणी एवं रुद्राणी को चुनरी अर्पित करेंगे। चुनरी लगभग दो से ढाई किलोमीटर लंबी तैयार की जा रही है। जिसकी तैयारियां उदयपुरवाटी सहित आसपास के अन्य गांवों में भी जोर-शोर से माता रानी की श्रद्धा के भाव के साथ तैयार की जा रही है। इस दौरान आची सैनी, रुकमा सैनी, संगीता सैनी, सीता सैनी, संतोष देवी, सुमन देवी, मनीषा देवी, शिवानी, रतनी, बिमला, संतरा, मंजू देवी, सरिता देवी, अंजू देवी, ममता देवी सहित महिलाएं मौजूद रही।