छात्रों ने VC के खिलाफ की नारेबाजी
सीकर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर में छात्र संगठन एसएफआई शेखावाटी यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस के विरोध में छात्रों ने VC के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। एसएफआई विधानसभा अध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि यूनिवर्सिटी VC के द्वारा तानाशाही जैसा रवैया अपना जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन भरे जा रहे हैं। नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों से तीन गुना फीस वसूली जा रही है। शेखावाटी विश्वविद्यालय छात्र नेता यश सोनी ने बताया कि शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने पिछले वार्षिक फीस नियमित विद्यार्थी की 1390 रुपए तथा स्वयंपाठी विद्यार्थी के 18 सौ रुपए ली गई थी, लेकिन इस साल सेमेस्टर की प्रणाली लागू होने के साथ ही फीस भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की फीस अलग से ली जाएगी, जो की कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से तीन गुना फीस वसूल की जाएगी।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से इस प्रकार से फीस वसूल करने की नीति लागू होने से कालेज में पढ़ने वाले युवाओं के साथ को कुठाराघात किया जा रहा है। वही बच्चों से ज्यादा पैसे वसूल कर उन्हें आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मौके पर वाणिज्य महाविद्यालय छात्र नेता आवेश खान, अमन खान, पंकज मिश्रा, योगेश पवार, राहुल मिश्रा, यश सोनी, करण शर्मा, रोहित कुमावत, पियूष सोनी आदि छात्र मौजूद रहे।