चुरूताजा खबर

दालों की खरीद हेतु बनाए गए पोर्टल का शुभारंभ 4 जनवरी को

गृह मंत्री अमित शाह 04 जनवरी को दलहन में आत्मनिर्भता पर संगोष्ठी में करेंगे लोकार्पण

चूरू, दलहन में आत्मनिर्भरता पर 04 जनवरी को सवेरे 10 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह किसानों से उनकी दालों की खरीद के लिए नेफेड एवं एनसीसीएफ द्वारा बनाए गए पोर्टल का लोकार्पण करेंगे व संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा व सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा उपस्थित रहेंगे।

भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के उप सचिव ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी उपज को सीधा तथा पैक्स/एफपीओ के माध्यम से बेच सकते हैं, जिसका भुगतान पोर्टल से ही डीबीटी के माध्यम से सीधा किसान के खाते में होगा। इससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा व साथ ही भारत दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी कार्यक्रम में पैक्स, नेफेड व एनसीसीएफ के संबद्ध सदस्य सहित हितधारक भौतिक एवं वर्चुअल मोड में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button