योजना में 16वीं किश्त के लिए ईकेवाईसी, भूमि सत्यापन एवं आधार-बैंक सीडिंग डीबीटी इनेबल अनिवार्य,
किसान विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में भी करवा सकते हैं आवेदन व भुगतान संबंधित समस्या का निराकरण
चूरू, भारत सरकार से निर्देशानुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 16वीं किश्त के लिए ईकेवाईसी, भूिम सत्यापन एवं आधार-बैंक सीडिंग डीबीटी इनेबल होना आवश्यक किया गया है। पीएम किसान योजना जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि इसके लिए 15 जनवरी 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिले में योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों के ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग एवं आधार-बैंक डीबीटी इनेबल नहीं हुए हैं, उनकी 15वीं किश्त का भुगतान भी रोका गया है। इन कार्याें के लिए 15 जनवरी, 2024 तक सैचुरेशन कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। कैम्प के दौरान योजना के लाभ से वंचित पात्र किसानों को योजना से जोड़ने एवं योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा रही है एवं पंजीकृत किसानों के शेष रहे कार्यों यथा भूमि सत्यापन, बैंक खाते को आधार से जोड़कर डीबीटी एनेबल करवाना, स्वपंजीकृत किसानों का सत्यापन तथा ईकेवाईसी का कार्य भी किया जा रहा है।
गौतम ने बताया कि योजना के ग्राम स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं किसानों की सहायता के लिए सभी पटवारियों को ग्राम नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए जिन पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपने ग्राम नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। भारत सरकार की ओर से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी किसान अपने आवेदन, भुगतान से संबंधित समस्या का निराकरण करा सकते हैं।