सीकर, जिला रसद अधिकारी सीकर सुशील कुमार सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याणा अन्न योजना) में चयनित लाभार्थियों में से शेष लाभार्थियों की जनाधार मैपिंग की जानी है जिनकी वर्तमान में जनाधार कार्ड के साथ राशनकार्ड की मैपिंग नहीं है। इन जनाधार मैपिंग उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से करवायी जानी है। राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जनाधार कार्ड से जुड़वाना अनिवार्य है। उन्हौंने इस संबंध में जिले में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि खाद्यान्न का वितरण करते समय , लाभार्थी से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करते हुये शेष सदस्यों के दस्तावेज प्राप्त कर मैपिंग का कार्य सम्पन करें। जिन सदस्यों के राशनकार्ड जनाधार से मैप नहीं उनकी सूची उचित मूल्य दुकानदार के मोबाईल में एसीएम लॉगिन पर उपलब्ध करवा दी गयी है। जिले में कुल 26503 राशनकार्डो में 38886 सदस्य जनाधार के साथ मैप नहीं है।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) के अन्तर्गत ऐसे राख्नकार्ड (कुल राशनकार्ड 17969) जिनमें मुखिया या किसी सदस्य की मृत्यु हो गयी है। ऐसे राशनकार्डों में से मृतक सदस्य का नाम कटवा लें। यदि मृतक सदस्य मुखिया है तो उसके स्थान पर राशनकार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाए। यह कार्य ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक रूप से करवाना अनिवार्य है। ऐसे राशनकार्ड जिनमें मुखिया का नाम किसी कारण से डिलीट (मृत्यु,पलायन, अन्य कारण) हो गया है। उसकी सूची राशन डीलर को उपलब्ध करवा दी गयी है। उन सभी राशनकार्डो को ई-मित्र के माध्यम से संशोधित कर नया मुखिया बनाया जाना है। भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कैम्पों में प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर कनेक्शन जारी किये जा रहे है। जिसके लिये आवश्यक मापदंड, दस्तावेज अनिवार्य है।