6 वां खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2023 तमिलनाडु में
सीकर, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि खेलो इण्डिया, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 6वां खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन तमिलनाडु में आयु वर्ग 18 वर्ष में 19 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए उत्कृष्ट खिलाडियों के चयन के लिए चयन स्पर्द्धा का आयोजन निम्नानुसार किया जा रहा है बॉलीबाल में बालक एवं बालिका सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर 8 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 05:30 बजे तक, खो-खो बालिका चौगान स्टेडियम जयपुर मे 8 जतवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 5:30 बजे तक,मलखंब बालक एवं बालिका राउमावि माण्डवा सिरोही में 5 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 5:30 बजे तक किया जायेगा।
चयन के लिए पात्रता :-
आयु वर्ग एक जनवरी 2005 को या इसके बाद का बालक,बालिका मान्य होगा, खिलाडी किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए,एनएसएफ,एसजीएफआई सीबीएसई के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ी, खिलाडी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदन के साथ अनिवार्य दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (स्कूल बोनाफाईड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, 10वी मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र) होने चाहिए ।