अभी तक सामाजिक सुरक्षा के 57 हजार 890 पेंशनर ने नहीं करवाया भौतिक सत्यापन,
जनवरी से रूकेगी पेंशन, पेंशनर मोबाइल एप्प से घर बैठे भी कर सकते हैं भौतिक सत्यापन, बायोमैट्रिक होगा भौतिक सत्यापन
चूरू, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 78.67 प्रतिशत भौतिक सत्यापन के साथ जिला राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा है। योजनान्तर्गत जिले के कुल 2 लाख 71 हजार 386 पेंशनरों में से 2 लाख 13 हजार 496 पेंशनरों के द्वारा अपनी पेंशन सुचारू रखने के लिए वर्ष 2024 का भौतिक सत्यापन करवाया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्धजन, विधवा एवं विशेष योग्यजन व्यक्तियों को अपनी पेंशन सुचारू रखने के लिए वर्ष 2024 का भौतिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। अभी तक जिले के कुल 57 हजार 890 पेंशनरों द्वारा योजनान्तर्गत भैतिक सत्यापन नहीं करवाया गया है। सत्यापन नहीं करवाए जाने पर जनवरी, 2024 से उनकी पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस इत्यादि केन्द्रों पर अंगुली छाप से बायोमैट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं। साथ ही राजस्थान सोशल पेंशन एंड आधार फेस आरडी मोबाइल एप्प के माध्यम से घर बैठे भी स्वयं सत्यापन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन माध्यमों से भी सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर स्वयं क्षेत्रीय भौतिक सत्यापन अधिकारी (उपखंड अधिकारी/ विकास अधिकारी) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आधार नंबर से लिंक मोबाइल ओटीपी प्राप्त कर अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होने की स्थिति में पेंशन सत्यापन नहीं किया जा सकेगा।