नीमकाथाना, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पर उद्बोधन एवं लाभार्थियों से संवाद किया । प्रधानमंत्री के लाभार्थियों से संवाद का जिला स्तरीय कार्यक्रम शांति पैराडाइज में आयोजित किया गया । इस दौरान सांसद स्वामी सुमेधानंद सहित जिले के जनप्रतिनिधि लाभार्थी संवाद में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है । सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है । पीएम मोदी ने कहा, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है । उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद स्वामी सुमेधानंद ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने महिला लाभार्थियों को उज्जवला गैस वितरित किए । इस दौरान उपस्थित आमजन को ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के हर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पहुंच रही है जिससे आमजन को उनके घर पर ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़, तहसीलदार महेश ओला, डीओआईटी के उपनिदेशक मुकेश गाड़ोदिया, नगर परिषद आयुक्त रघुवीर वर्मा, दौलत गोयल, महेंद्र गोयल, प्रमोद बाजोर, पाटन प्रधान सुआलाल सहित जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित रहे ।