Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – भरे बाजार फायरिंग कर दी थी धमकी अब भरे बाजार हाथ जोड़ गुहार लगाते नजर आए आरोपी

पुलिस से आज तक कोई नहीं बच पाया है बोले फायरिंग के आरोपी

पिलानी के बाजार से जुलूस के रूप में लेकर आरोपियों को निकाला पुलिस जाब्ता

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में उत्तम स्टोर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी गण मुकुल नायक व अंकित जांगिड़ को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया था। जिसका खुलासा आज झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया। वहीं शाम को पिलानी पुलिस जाब्ते के साथ इन दोनों आरोपियों को बापर्दा बाजार के अंदर से जुलूस के रूप में लेकर निकाली। इस दौरान यह आरोपी गण कहते रहे की पुलिस से अपराध कर आज तक कोई भी नहीं बच पाया है ऐसा काम करोगे तो कभी बच नहीं पाओगे। हमसे बहुत बड़ी गलती हो चुकी है। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि हम जिस मौके वारदात से यह लोग भागे थे उसे रास्तों की तस्दीक करवाने के लिए लेकर इन आरोपी गणों को निकले हैं। वही पिलानी क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच जब लोगों ने आरोपियों को इस प्रकार जुलूस के रूप में गुहार लगाते देखा तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों की जय जयकार भी की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आशीष अग्रवाल पुत्र विशंभर लाल निवासी वार्ड नंबर 34 श्याम मंदिर के पास पिलानी ने लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि 27 दिसंबर को शाम मेरे मोबाइल पर फोन आया था। दूसरी तरफ से बोला गया कि मैं सूरज उर्फ घुंडी बोल रहा हूं मुझे 50 लाख रुपए दो। दो दिन में दोबारा फोन करूंगा पैसे की व्यवस्था कर लेना मैंने जब उसको मना किया और कहा कि मेरे पास कोई पैसे नहीं है तो उसने कहा कि इसका अंजाम बुरा होगा। मुझे फिरौती के पैसे नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है और धमकी देने के बाद फोन काट दिया गया। फिर 28 दिसंबर की शाम को दो लड़के मोटरसाइकिल लेकर आए और उन्होंने उतरकर पिस्तौल निकाल कर धमकाते हुए परिवादी की तरफ गोलियां चलाई और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए और अंत में पुलिस ने दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया वहीं पूछताछ उन्होंने बताया कि सूरज उर्फ घुंडी व सुरेश कुमावत के कहने पर यह फायरिंग की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुकुल निवासी वार्ड नंबर 19 नायकों का महोल्ला पिलानी व अंकित जांगिड़ निवासी मनाणा थाना सिंघाना शामिल है।

Related Articles

Back to top button