झुंझुंनू, झुंझुंनू जिले के गांव कारी तहसील नवलगढ की अनिता कुमारी धींवा ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग से अपना शोध कार्य लेप्टाडेनिया पायरोटेक्निका व करटेवा नरवाला से नेनोपार्टीकल संश्लेषण कर एंटीमाइक्रोबियल तथा एंटीऑक्सीडेंट एक्टिविटीज पर पूरा किया है। इन्हें अपना शोध कार्य सहायक आचार्य डॉ. ऋषिकेश मीणा,वनस्पति शास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशन में पूर्ण करने पर डॉक्टर ऑफ़ फ़िलोसोफी की उपाधि मिली है। अनिता वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुरवाटी में व्याखता पद पर स्थापित हैं तथा पूर्व में सीआईएसएफ में एएसआई पद पर भी रह चुकी हैं। गौरतलब है कि अनिता धींवा के पति डॉ प्रदीप महला है जो राजकीय पशु चिकित्सालय पौँख में कार्यरत है जिनका मूल गाँव सोनासर तहसील मलसीसर जिला झुंझुंनू है।