रेल्वे स्टेशन पर किया स्वागत
सादुलपुर, [कृष्ण फगेड़िया ] दिल्ली में चल रहे 67वें स्कूल नेशनल बॉक्सिंग गेम्स 2023 प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी राजगढ़ की बॉक्सर नकिता कुमारी ने गोल्ड मैडल हासिल किया है जिससे छेत्र में खुशी का माहौल है । द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच निकिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया है । कोच ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों में नेहा व राशि ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया । मैडल जीतकर लोटी खिलाड़ियों का सादुलपुर रेल्वे स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। विजय जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुवे द्रोणाचार्य नेशनल बोक्ससिंग एकेडमी पहुँचा । जहाँ पर गणमान्य लोगों ने बेटियों का स्वागत किया । समाज सेवी व एडवोकेट गायत्री पुनिया ने कहा राजगढ़ जैसे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है । बोक्ससिंग को मर्दों का गेम कहा जाता है जोखिम भरा गेम है । फिर भी छेत्र की बेटियां बेखोफ रिंग में उतर रही है और जमकर मुक्के बरसा रही है । जिसमे निकिता ने गोल्ड ,नेहा व राशि ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर साबित कर दिया कि महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है । निकिता के गोल्ड मैडल जितने पर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी व मिष्ठान वितरित किया।