चूरू, [सुभाष प्रजापत ] संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव एवं जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छापर स्थित मतदान बूथ संख्या 194 का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं।संभागीय आयुक्त यादव ने मतदान केंद्र पर पेयजल, रैंप सहित आवश्यक सेवाओं के बारे में जानकारी ली ।उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2024 के दौरान नए मतदाता पंजीकरण, शिफ्ट हुए मतदाताओं, नाम हटवाने संबंधी आवेदनों, दिव्यांग मतदाताओं, होम वोटिंग संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वयस्क का मतदाता सूची में पंजीकरण हो और कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि बीएलओ क्षेत्र के मतदाताओं, नए आवेदनों के बारे में अपडेट रहें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भावी मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित हो। दिव्यांग मतदाताओं व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को होम वोटिंग के बारे में समुचित जानकारी दी जाए। सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने बूथ पर व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बीएलओ पूनम कंवर ने मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं सहित नए आवेदनों की जानकारी दी। इस दौरान सुजानगढ़ एसडीएम रमेश कुमार, छापर ईओ मनीष पारीक, एपीआरओ मनीष कुमार, कानूनगो कन्हैया लाल, प्रधानाचार्य प्रकाश यादव, बीएलओ पूनम कंवर, विकास सैनी उपस्थित रहे।