सीकर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को जिले में 10 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देकर पात्र जनों को मौके पर लाभान्वित किया गया।
जिला कलक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पंचायत समिति नेछवा की ग्राम पंचायत झाझड में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुये विभागों द्वारा मौके पर दिये जाने वाले लाभों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में आने वाले व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी देकर मौके पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकों की टीम बनाकर घर—घर सर्वे करवा कर पात्र नागरिकों को चिन्हित कर आवश्यक दस्तावेज पहले ही तैयार करवा लें।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्रता के आधार पर पात्र नागरिको को लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुये कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है इसमेें जनप्रतिनिधि एवं जागरूक नागरिक भी सक्रियता से भागीदारी निभाकर पात्रजनों को योजनाओं का लाभ दिलायें। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नेछवा अभिमन्यु सिंह कुंतल, विकास अधिकारी रश्मी मीणा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।