जल जीवन मिशन के कार्यों को संवेदनशील रहकर पूर्ण करना सुनिश्चित करें : जिला कलेक्टर
सीकर, जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन एवं पेयजल स्थिति की वास्तविकता के लिए समीक्षा बैठक सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों पर विस्तृत चर्चा एवं उनकी समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद ने कहा की जिले में सीकर व पिपराली के अलावा अन्य क्षेत्रों में पेयजल के हालात बेहद खराब है। उन्होंने योजना से जुडे संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे क्षेत्रों की पेयजल की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सासंद ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्याें पर असंतोष जताते हुए किये गये कार्यों की गुणवता जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने का प्रस्ताव समिति सदस्यों से लिया। सांसद सरस्वती ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों में दर अन्तर पर भी दर विविधता का कारण संबंधित अधिकारियों से स्पष्ट करने को कहा।
बैठक में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने डी सैक्शन कार्यों व प्रस्तावों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये जिससें उन ग्रामों के कार्यों को नहरी योजना में सम्मिलित किया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित थर्ड पार्टी निरीक्षण टीम के प्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को संवेदनशील होकर करने एवं सप्ताहिक रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान चुन्नीलाल अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सीकर, शीशराम अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विधुत वितरण निगम सीकर, महेन्द्र कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता प्रोजक्ट, कैलाश चन्द माली अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी सीकर, सुरेश कुमार शर्मा अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, राम कुमार चाहिल अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, आर.पी. गौड़ अधिशाषी अभियन्ता एवं तकनीकी सहायक प्रथम, एस. के. अग्रवाल, वरिष्ठ रसायनज्ञ, डॉ. संजय खीचड. एचआरडी सलाहकार, दीपेन्द्र सिंह शेखावत आई.ई.सी. सलाहकार, राम करण मीना अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी वृत नीमकाथाना, मोहसिन खान सहायक अभियन्ता एवं प्रभारी अधिकारी जल जीवन मिशन पीएचईडी सहित बैठक से जुडे विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहें।