झुंझुनू, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में भारत विकास परिषद द्वारा आनंदोत्सव का आयोज़न किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ कमल चंद सैनी और परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा की देखरेख में कार्यक्रम की तैयारियाँ की जा रही है। आनन्दोत्सव कार्यक्रम को मूर्त रूप देने की दिशा में भारत विकास परिषद द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर भगवा झंडे लगवाने शुरू कर दिये गये है। साथ ही मुख्य सर्किलों पर भी सजावट की जा रही है। पूरी टीम जन- जन तक इस आनन्दोत्सव में आने के आमंत्रण देने हेतु गली मोहल्लों में जा रही है। इसी क्रम में आज चौमालो की कुटिया, पुराने पोस्ट ऑफिस के आस पास,नटराज टॉकीज़ के आस पास ,श्याम मदिर के पास के क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर इस भव्य आयोजन में भाग लेने का न्योता दिया गया। इस दौरान आनन्दोत्सव संयोजक डॉ कमल चंद सैनी, कलश यात्रा प्रभारी अशोक हलकारा, जितेंद्र सैनी,विपुल छक्कड, संजय तेतरवाल,प्रदीप कटारिया, सुभाष चंद्र वर्मा, सुनील रोहिल्ला, राजेंद्र प्रसाद सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, मुकेश वाल्मीकि, मूलचंद खीचड़, वासुदेव मेघवाल आदि साथ रहे।
इसी क्रम में आज किसान कॉलोनी और हवाई पट्टी के आस पास के क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाल कर जन -जन को आमत्रण दिया गया। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत संकल्प समिति के साथ मिलकर आज श्याम मंदिर परिसर एवं चौमालों की कुटिया में स्वच्छता अभियान चलाकर सफ़ाई की गई। परिष्कार चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में संयोजक डा कमल चंद सैनी के नेतृत्व में श्री राम के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्त्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विज़ेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।