झुंझुनूताजा खबर

ढूकिया ने दी लाभार्थियों को ’’मोदी की गारंटी’’ वाली जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

मलसीसर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उपखण्ड मलसीसर के ग्राम पंचायत बाजला में जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विमला देवी खीचड़ ने की। ढूकिया ने उपस्थित लोगों को माननीय प्रधानमंत्री मोदी की केन्द्र सरकार की ’’मोदी की गारंटी’’ वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने एवं गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने की उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी। ढूकिया ने शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राजीविका समूह योजना एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक और प्रमाण पत्र वितरण किया। पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनियां ने लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री डॉ. राजेश बाबल, जिला प्रमुख कार्यकारिणी अधिकारी जवाहरलाल चौधरी, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार सुवालका, तहसीलदार बजरंग लाल कुल्हरी, विकास अधिकारी, विमल कुमार जांगिड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र खीचड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सुमन, वार्ड पंच सुमेर सिंह, अजय ंिसंह, सन्जू कुमारी, इन्द्राज सिंह, अंकित कुमार, अमर सिंह, पान्ना देवी, रेशमी देवी, मनभरी देवी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button