झुंझुनू, यमुना जल समझौता लागू करने के लिए जिले भर के किसान नेताओं की आज वर्चुअल बैठक हुई जिसमें पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा,पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा,पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा,पूर्व उप जिला प्रमुख विधाधर सिंह गिल, राजस्थान किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विधाधर सिंह ओलखा, यमुना जल हमारा हक के सहीराम बलौदा,अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव कामरेड मदन सिंह यादव, जिलाध्यक्ष कामरेड गिरधारीलाल महला,किसान किसान संघर्ष समिति मलसीसर के अध्यक्ष गोकूलचंद सोनी, अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड राजेश बिजारणिया,एस एफ आई के छात्र नेता कामरेड पंकज गुर्जर,पार्षद विजेन्द्र सिंह मील, किसान नेता सुभाष बुगालिया,लाल चौक धरने के नेता बजरंग बराला,मजदूर नेता बिङदूराम सैनी सहित सभी नेताओं ने विचार विमर्श कर जिले में यमुना का पानी लाने के समझौते को लागू करने के लिए जगह जगह चल रहे आंदोलन को एकरूप देने के लिए नहर लाओ जिला बचाओ आंदोलन को मजबूत करने तथा केंद्र सरकार को मांग मानने के लिए बाध्य करने हेतु संयुक्त संघर्ष करने पर सहमति बनी तथा आंदोलन की भावी रूपरेखा बनाने के लिए झुंझुंनू शिक्षक भवन में 28 जनवरी को 12 बजे बैठक रखी गई है जिसमें संयुक्त संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन की रणनीति तय की जावेगी । बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कामरेड फूलचंद बर्वर ने बताया कि जो भी संगठन व नेता इस आंदोलन में भाग लेना चाहते हैं वे सभी इस बैठक में भाग लेकर अपना बहुमूल्य सुझाव रखें । यमुना जल समझौता लागू करने के लिए सभी नेताओं दलों व संगठनों को आपसी मतभेद भुलाकर पानी की कमी से व्याप्त कृषि संकट के समाधान के लिए संघर्ष में साथ दें ।