झुन्झुनूं, न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में छात्रा प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा (टेलेंट-हंट) का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता परीक्षा में हजारो प्रतिभावान व मेधावी छात्राओं ने भाग्य आजमाया। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि ग्रामीण व शहरी अंचल की 1728 छात्राओ ने टेलेंट – हंट में उत्साह व जोश से भाग लिया। संस्था निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने बताया की अंचल की प्रतिभावान, मेधावी छात्रा प्रतिभाओं को तराशने व बालिका शिक्षा को बढावा देने का एक बढता कदम है। उन्होने बताया की शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए ऐसी परीक्षाओ की जरूरत होती है। साथ ही उन्होने कहा जीवन का वास्तविक उद्धेश्य मेहनत और लग्न से होता है अतः हमे विनम्रता का भाव रखना चाहिए। कॉलेज उप प्राचार्या पिंकेश ने बताया कि परीक्षा में 11वीं व 12वीं कला व विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत छात्राओ ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को पुरस्कार स्वरूप 11000/- मैडल व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा को 7100/- मैडल व प्रमाण पत्र एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा को 5100/- मैडल व प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, सचिव पीयूष ढूकिया, सहायक अभियन्ता ज्योति ढूकिया, कॉलेज उप प्राचार्या पिंकेश, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, निधि सिहाग व छात्राओ के साथ आये अभिवावक मौजूद रहे।