पीएमजीएसवाई के तहत 11 करोड रु. लागत की 3 सडकों की केन्द्र से मिली मंजूरी
झुंझुनूं , जिले को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 सड़कों की स्वीकृति मिली है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस संबंध में स्वीकृति जारी की है। पीएमजीएसवाई-थर्ड के तहत प्रदेश में 251.38 करोड रु. की लागत से 394.65 किमी की 35 सडकें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है, इनमें से जिले में 11.02 करोड़ की लागत से 3 सड़कें बनेंगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा है कि पिछले दो वर्षों से यह स्वीकृति नहीं मिल रही थी किन्तु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है।
जिलें में बनेंगी यह सड़कें –
सूरजगढ़ में टी-10 पीपली डोबरा बिजोली सड़क जिसकी लागत 376.77 लाख रु, सूरजगढ़ में ही टी-05 सूरजगढ़, लोटिया, घिंगारिया सड़क जिसकी लागत 328.49 लाख रुपए है। वहीं झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में टी-03 काली पहाड़ी, इंडाली दोरासरा सड़क, जिसकी लागत 397.32 लाख रुपए है।