समस्त वृताधिकारी क्रेशर स्टॉक पर संयुक्त कार्रवाई करें – पुलिस महानिरीक्षक
सीकर, संभागीय आयुक्त सीकर डॉ मोहनलाल यादव ने कहा है कि अवैध खनन गतिविधियों को सम्मूल नष्ट करना है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के जो भी स्रोत हो उन पर खनन विभाग, पुलिस, वन विभाग, जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के संबंध में परिवहन कार्यालय में इस सप्ताह ट्रैक्टर संचालकों और यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करें तथा उनसे समस्त कागजात प्राप्त कर वैध खनन से संबंधित रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करे। संभागीय आयुक्त डॉ यादव बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में अवैध खनन के संबंध में आयोजित संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।
डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अवैध खनन गतिविधियों को समूल नष्ट करने के लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएं ताकि खनन माफिया अवैध खनन गतिविधि संचालित करने की दोबारा हिम्मत ही नहीं कर सके। इसके लिए मूल स्रोत, बड़ी मशीनों व उपकरणों की जब्ती जैसे सख्त कदम भी उठाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए तथा इस संबंध में तत्काल प्रभाव से पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जावे। उन्होंने कहा की खातेदारी सहित खनन स्थलों पर निगरानी रखने के साथ ही स्टॉक सत्यापन भी करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्व में की गई कार्यवाही के दौरान बकाया राशि भी वसूल करने के निर्देश दिए, साथ ही अवैध खनन गतिविधियों को चिन्हित करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर ड्रोन सहित आधुनिक तकनीकी का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बहुत संभावना है और हमें इस अभियान के अवसर का लाभ उठाते हुए खनन माफिया के रैकेट को खत्म करना है। संभागीय आयुक्त ने सभी उपखंड अधिकारियों को जिले में अस्पतालों, अधीनस्थ कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अभियान के दौरान कम से कम 10 बड़ी कार्यवाही अवैध खनन के संबंध में करें ताकि आमजन में अच्छा संदेश जाए और जिले में की गई कार्यवाही का इंपैक्ट भी नजर आए।संभागीय आयुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की खनन की लीज मेमोरेंडम की सूची जिला कलेक्टर और संबंधित उपखंड अधिकारियों को भी भिजवाया जाना सुनिश्चित करें तथा दांता क्षेत्र के झाड़ली में अवैध खनन नहीं हो इसके संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त डॉ यादव ने खान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में खनन की जितनी भी लीज है उन सभी की एक से 10 फरवरी तक अभियान चला कर तरमीन करवाना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित लीज की डी-मार्किंग भी करवाएं।
पुलिस महानिरीक्षक सीकर सत्येंद्र सिंह ने समस्त पुलिस वृताधिकारीयों को निर्देश दिए की अवैध खनन के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाकर संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन के स्रोत की जानकारी ड्रोन से भी जुटाई जाए तथा साथ ही क्रेशर स्टॉक की जांच भी आकस्मिक रूप से की जाए। इस संबंध में वृताधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई करें।
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए की परिवहन विभाग में इसी माह 27 जनवरी को लगने वाले रजिस्ट्रेशन कैंप की जानकारी खनन संगठन के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के पटवारी से दी जाए ताकि वे अधिकाधिक कैंप में आकर लीज की रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने जिले में अवैध खनन की रोकथाम के संबंध में संयुक्त कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित विभागों को अवैध खनन रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख, एडीएम सीटी हेमराज परिडवाल, समस्त उपखंड अधिकारी, खनिज अभियंता रामलाल सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।