झुंझुनू, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत भोजासर में मुख्य अतिथि केन्द्रीय नोडल अधिकारी मीनाक्षी वर्मा व विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया एवं अध्यक्षता सरपंच ओमप्रकाश मील के द्वारा की गई। ढूकिया द्वारा लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्रीय नोडल अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने कैंप स्थल का अवलोकन किया व लाभार्थियों से संवाद किया गया। जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा ने लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। शिविर में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं का लाभार्थी को दिलवाया गया। इस अवसर पर जवाहर चौधरी सीईओ नगर परिषद झुन्झनूं, प्रकाश चंदेलिया उपखंड अधिकारी मंडावा, जगदीप झाझडि़या सीबीईओ मंडावा, बलबीर सिंह ढ़ाका बीडीओ पंचायत समिति मंडावा, संतराम मंगवा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरवास व राजेश कुमार जानूं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति मंडावा मौजूद रहे।