पीएचईडी एसई ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
प्रत्येक गांव में क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों को स्वयं मौके पर जाकर देखें
जेजेम के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करवाएं
झुंझुनूं, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) राजपाल सिंह ने जिले के सभी अधिशाषी अभियंताओं (एक्सईएन), सहायक अभियंताओं (एईएन) और कनिष्ठ अभियंताओं (जेईएन) को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक गांव में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट करें। सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारीगण पेयजल योजना, पाईप लाईनों, नलकूपों, क्षतिग्रस्त सड़कों, बंद नलकूपों, सूखे नलकुपों इत्यादि को स्वयं मौके पर देखें तथा उनकी सूची बनायें । बंद नलकूपों को चालू करायें, लीकेजों को दुरुस्त करावे सड़को की मरम्मत प्रारम्भ करवाकर नियमित रिपोर्ट देवें। एसई राजपाल ने निर्देश दिए हैं कि आगामी गर्मी को ध्यान में रखते हुए समस्याओं को चिन्हित कर वैकल्पीक व्यवस्था की भी तैयारी रखी जावे। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों की समयबद्ध योजना बनाकर उन्हें पूरा कराने व प्रत्येक गली, मौहल्ले का निरीक्षण कर छूटी हुई पाईप लाईनें, मिलान, जल संबंध, सड़क मरम्मत इत्यादि का कार्य समयबद्ध तरीके से कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले में पेयजल समस्या के समाधान को प्राथमिकता से लेते हुए इस संबंध में गत मंगलवार को जलदाय विभाग को निर्देश दिए थे।