Breaking Liveचुरूताजा खबरराजनीतिशेष प्रदेश

पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का निधन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहकर प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर रहने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का गुरुवार को जयपुर में 96 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जयपुर में किया गया। डीडवाना के मूल निवासी भाभड़ा सर्वप्रथम 1985 में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा के विधायक बने थे। हालांकि उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। विपक्ष में रहते हुए भाभड़ा ने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को पूरी ताकत के साथ विधानसभा में उठाया तथा 1990 में वे पुन: विधायक चुने गए। इस कार्यकाल के दौरान उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बने। 1993 में वे पुन: विधायक बने तथा इस दौरान उपमुख्यमंत्री भी बने। इनके साथ-साथ वित्त, उद्योग, आबकारी एवं कार्मिक विभागों के मंत्री भी रहे। भाभड़ा 1977 से 84 के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े भाभड़ा 1977 जनसंघ के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रभाकर एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त भाभड़ा डीडवाना नगरपालिका के उपाध्यक्ष भी रहे। भाभड़ा ने इमरजेंसी के दौरान 19 माह जेल में बिताए तथा ईसा कानून के तहत छह माह जेल में रहे। छह अगस्त 1928 को जन्में भाभड़ा का 96 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।

Related Articles

Back to top button