साथ ही अपहरण कर्ताओं को भी पकड़ा
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की बगड़ पुलिस ने गाजियाबाद से अपहरण किए गए व्यक्ति को मुक्त करवाते हुए अपहरण कर्ताओं को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को सीकर से भगवैया व उसका साथी महेंद्र पुत्र सीताराम निवासी अंबेडकर सीकर जो दोनों शादी करने गाजियाबाद निकले थे। 25 जनवरी को आज पीड़िता ने सिहानी गेट थाना जिला गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें बताया गया कि स्विफ्ट कार आर जे 23 सी एफ 0430 में पीड़िता के प्रेमी महेंद्र का अपहरण कर ले गए, जिसमें पीड़िता के परिजन थे। यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम झुंझुनू को मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा संपूर्ण जिले में नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान बगड़ थाना अधिकारी अपनी टीम के साथ चिड़ावा की तरफ से आने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे। इतने में ही चिड़ावा की तरफ से आ रहे हैं वाहन स्विफ्ट कर नंबर आरजे 23 cf 0430 को रोक कर चेक किया गया तो अपहरण किए गए महेंद्र पुत्र सीताराम निवासी अंबेडकर नगर सीकर मिला तथा अपहरण कर्ता दिलीप पुत्र चौथमल माली निवासी सीकर ,राजेंद्र पुत्र श्रवण कुमार माली रानोली, आकाश महरिया पुत्र अशोक कुमार जाट निवासी रींगस, विजय पुत्र गोकुलचंद माली निवासी राधा किशनपुरा सीकर, शुभम दानोदिया निवासी अंबेडकर नगर सीकर को पूछताछ के बाद दस्तयाब किया गया एवं अपहरण किए गए महेंद्र के मेडिकल करवाकर भिजवाया गया। वहीं गाड़ी को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा करवाया गया और साथ ही गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक को भी उच्च अधिकारियों द्वारा इस कार्रवाई की सूचना दी गई। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू