जेजेटी युनिवर्सिटी में नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट का आगाज
झुंझुनू, श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने कहा है कि खिलाडी हार-जीत से ज्यादा खेल भावना को सर्वोपरि रखें। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन व टीम के लिए मेहनत करने वाला खिलाडी अवश्य कामयाबी प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितता से भरा खेल है, इसमें हर किसी को पहला-दूसरा स्थान मिलना संभव नहीं होता। इसलिए हर खिलाडी अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करे व अपने संस्थान को आगे ले जाने का प्रयत्न करें।
सोमवार को डाॅ विनोद टिबडेवाला श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। माधव युनिवर्सिटी पिंडवाडा व लार्ड्स युनिवर्सिटी अलवर के मध्य पूल ए के पहले नाॅक आउट मुकाबले का टाॅस करवाने उपरांत अपने संबोधन में युनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ विनोद टिबडेवाला ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चतता से भरा खेल है, जिसमें परिस्थिति और दबाव के दौरान खिलाडी और टीम के प्रदर्शन पर परिणाम निर्भर करता है। ऐसे में केवल अच्छी टीम होना पहले या दूसरा स्थान प्राप्त करने की गारंटी नहीं होती। उन्होंने कहा कि खेल के अंदर हार-जीत लगी रहती है, ऐसे में यदि किसी दिन आप जीत न पाएं तो इसे इसे असफलता न समझें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि शेखावटी इलाके में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान खिलाडियों के लिए उपलब्ध करवाते हुए डाॅ विनोद टिबडेवाला द्वारा क्रिकेट की प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब युनिवर्सिटी कैंपस के प्रतिभाशाली खिलाडी तिरंगा को दुनिया में सम्मान दिलाएंगे और इलाके का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडी उनके सपने को पूरा करने के लिए इस मैदान पर कडी मेहनत करेंगे। इससे पूर्व मुख्यातिथि डाॅ विनोद टिबडेवाला ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ व श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के झंडे को फहराया और आफिशियल्स व क्रिकेट खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डाॅ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला, खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार, डाॅ रामदर्शन फौगाट, डाॅ अनिल कडवासरा, डाॅ सुरेंद्र, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डाॅ मनोज गोयल, मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, कपिल जानू, टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक डाॅ दिनेश, डाॅ राकेश, डाॅ नवीन, डाॅ राजकुमार, संदीप कुमार, ललित वर्मा, डाॅ तनुश्री, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ रामनिवास सोनी, यूनिवर्सिटी मीडिया व पब्लिसिटी प्रभारी लवेश शर्मा उपस्थित रहे।